जोशीमठः 12सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधान संगठन का धरना प्रदर्शन जारी है, शनिवार के प्रधान संगठन जोशीमठ ने नटराज चौक पर सरकार के
विरोध में नारे बाजी करते पुतला दहन किया
पिछले कई दिनों से जिले के सभी विकास खण्उों में प्रधान संगठन 12सूत्रीय मांगों को लेकर तालाबंदी ओर धरना प्रदर्शन कर रहें जिले के देवाल, थराली, नारायण बगड, कर्णप्रयाग,
घाट, दशोली और जोशीमठ में प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधान संगठन का कहना है कि उनकी 12 सूत्रीय मांग सरकार उस पर विगत एक साल से किसी भी तरह की कार्यवाही
नहीं कर ही है उनकी मांगे जायज मांगे हैं जो ग्रामीण विकास से जुडी हुई हैं ऐसे में पंयायत स्तर पर विकास कार्यप्रभावित हो रहे है लेकिन विकास की प्रथम सीडी
ग्राम पंचायत सरकार गंभीर नहीं है इस दौरान लक्षमण सिंह , अनूप नेगी बिमला भण्डारी ए सैलानी जी लक्ष्मण बुटोला ए अनूप नेगी ए दिगम्बर सिंह ए विनोद पँवार पम्मी फर्स्वाण ए
सुनीता देवी कान्ता सत्ती ऋचा खत्री ए पुष्कर राणाआदि मोजूद रहे
क्या हैं मांगे
1. पंचायत निधि से 25सौ रूपये सीएससी को भुगतान न किया जाय
2. 15वें वित्त की धनराशि में कटौती न की जाय, कंटीजेन्सी पूर्ववत रखी जाय
3. ग्राम प्रधानों का वेतन 10हजार किया जाय
4. पंचायत के मुख्य कर्मी की एसीआर में कार्य संतुष्टि बिन्दु पर ग्राम प्रधान की आख्या जोडने की मांग
5. मनरेगा के कार्य दिवस को 100 से बढाकर 200 किये जाय
6. संविधान प्रदत सभी 29 प्रशासनिक विषय पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत हस्तगत करने की मांग
7.ग्राम पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर और जेई के पद बढायें जाये जिससे विकास कार्य प्रभावित न हों
8. ग्राम पंचायतों के अलग आपदा निधि 5लाख रूपये अलग से प्रदत की जाय
9. विधायक/सांसद निधि की तर्ज पर ग्राम प्रधानों को भी विवेकाधीन पंचायत निधि प्रदत की जाय
10. प्रधान मंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियां को इमदाद धन राशि शीर्घ जारी की जाय
11. किसी भी विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर कार्य किये जाने वाले विकास एवं गैर विकास कार्यो हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक का अनुमोदन प्रस्ताव अनिवार्य किया जाय
12. ग्राम स्तर पर कार्यो में सुगमता लाने हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के पदों का एकीकरण किया जाय