चमोली में विश्व हिंदू परिषद चमोली जिले की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुई, बैठक में संगठन विस्तार योजना पर चर्चा की गई, मतांतरण पर केंद्रीय कानून बने इस हेतु हिन्दू समाज का सहयोग लेकर संगठन हर स्तर पर प्रयासरत है। देशभर के मठ मंदिर मंदिर सरकारी नियंत्रण से बाहर हों केंद्र सरकार इस विषय को लेकर शीघ्र योजना तैयार कर सार्वजनिक करे। विहिप द्वारा वर्ष प्रतिपदा का भव्य आयोजन हो इस पर चर्चा वार्ता की गई, सीमांत जनपद में युवाओं में नशे के बढ़ती प्रवृति व इसके सौदागरों पर विराम लगाने के लिए शीघ्र डीजी लॉ एंड आर्डर उत्तराखंड से विहिप शिष्टमंडल वार्ता भी करेगा। बैठक में विभागाध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अतुल साह, विभाग मंत्री पवन राठौर, बजरंगदल संयोजक विनोद राणा, विभाग संयोजक प्रकाश बर्तवाल, दुर्गा वाहिनी संयोजिका मुस्कान रावल, हरि प्रसाद ममगई, शम्भू प्रसाद चमोला, प्रभाकर कंडेरी, रिशन कोहली, सौरभ अग्रवाल, आशीष सिंह, एकल विद्यालय की रश्मि नेगी, कुलवीर कुंवर सहित दर्जनों आचार्य बहिनें व कार्यकर्ता मौजूद रहे, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश मैठानी ने की।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.