Home उत्तराखंड मतदाताओं को जागरूक करने बुद्धिजीवियों के साथ बैठक

मतदाताओं को जागरूक करने बुद्धिजीवियों के साथ बैठक

35
0

चमोली जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने मीडिया कर्मियांे, एनजीओ, शिक्षाविदों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक ली। बैठक में मतदान प्रतिशत को बढाने तथा लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि हमें वोट देने का अधिकार मिला है लोगों को वोट की मूल्य के अहसास होना चाहिए हमारे द्वारा चुना हुआ प्रत्याशी ही हमारे लिए अच्छी नीतियां बनाएगा इसलिए लोगों को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेना चाहिए। और कहा कि स्वस्थ और निष्पक्ष मतदान के लिए मीडिया तथा प्रबुद्ध जनों की विशेष भागीदारी होती है लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के युवाओं को निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने के साथ साथ वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। कहा कि गांव गांव में भी लोगों को जागरूक किया जाए।
वहींे 80 वर्ष के उपर(स्वैच्छिक), दिव्यांग जनों तथा उस समय कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को पोस्टल बैलेट करने कीे व्यवस्था की गई। इसके लिए उन्हें फार्म 12डी भरना होगा। उन्होंने आर्दश आचार संहिता के बारे में भी जागरूक करने के सुझाव दिए। साथ ही बताया कि सभी उपजिलाधिकारी कार्यालय में ईबीएम रखी हुई हैं कोई भी मतदाता वहां जाकर वोटिंग पूर्वाभ्यास कर सकता है साथ ही 3 रिमोर्ट टीमें गांव गांव में पोलिंग बूथ पर जाकर ईबीएम पर प्रशिक्षण दे रहे हैं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दल किसी तरह का प्रलोभन नहीं दें जिसके लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है मतदान दिवस पर मतदाताओं को वाहन से मतदान केन्द्र तक ले जाना-लाना प्रतिबंधित है।  निजि भवन पर पोस्टर आदि चस्वा करने के लिए भवन स्वामी की अनुमति लेनी आवश्यक होगी।
इस दौरान प्रैस प्रतिनिधयों और बुद्धिजीवियों द्वारा भी मतदान को बढाने तथा जागरूकता के लिए सुझाव दिए गए।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, शिक्षाविद भरत सिंह विष्ट पूर्व प्रधानाचार्य, डीपी शैली, प्रैस प्रतिनिधि महिपाल गुंसाई, प्रमोद सेमवाल, लक्ष्मण राणा, रणजीत नेगी हरीश विष्ट व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।