Home उत्तराखंड नीति घाटी मैं सडक बंद , ३० लोगो को...

नीति घाटी मैं सडक बंद , ३० लोगो को हेली से भेजा गया गंद्त्ब्य तक

25
0

चमोली : भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले नीति बार्डर हाइवे तमक के पास मरखूडा में भारी भूस्खलन से बाधित है। जिला प्रशासन ने सोमवार को घाटी के दोनों तरफ फंसे लोगों को हैली से रेस्क्यू किया गया। साथ ही यहां पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ व प्रशासन की टीम ने वैकल्पिक मार्ग से पैदल आवाजाही भी शुरू करा दी है। घाटी के लोग इस वैकल्पिक पैदल मार्ग से भी आवाजाही कर रहे है। सोमवार को 30 लोगों को हैली से उनके गंतब्य तक भेजा गया।

नीति घाटी के प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य सुविधा और खाद्यान्न की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने हैली से मेडिकल व खाद्यान्न टीम क्षेत्र में भेज दी है। नीति बार्डर हाइवे पर ऊंची पहाडी से रूक रूककर अभी भी पत्थर गिर रहे है। जिस कारण यहां पर मार्ग खोलने में देरी हो रही है। बीआरओ यहां पर लगातार मार्ग खोलने में जुटा है।

Previous articleचारधाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी
Next articleपेयजल आपूर्ति सुचारू किये जाने को लेकर छिनका के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार