Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी

चारधाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी

12
0

बद्रीनाथ में चार धाम यात्रा संचालन शुरू किए जाने की मांग को लेकर बद्रीश संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा सोमवार को आंदोलनकारियों ने बद्रीनाथ धाम में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

बद्रीनाथ में चल रहे क्रमिक अनशन में चौथे दिन भी आती करनी आलोक मेहता नवनीत मेहता भक्त दर्शन भंडारी चंदू कंवर और ऋषभ कनी अनशन पर बैठे रहे आंदोलन कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि विगत 2 वर्षों से चार धाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित नहीं हुई है जिसके चलते यात्रा पर निर्भर सभी लोग सड़कों पर आ चुके हैं पूरी तरह से आजीविका प्रभावित होने से आप लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है सरकारें लोगों की समस्या को लेकर संवेदनहीन हो चुकी है उन्होंने कहा कि पूरे देश में पर्यटक स्थलों और अन्य धर्मों में अनुमति दी जा रही है लेकिन उत्तराखंड के चार धामों में क्यों यात्रा खोलने में सरकार को समस्या आ रही है व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद नवानी, मनदीप भंडारी, धीरज मेहता, धर्मेंद्र नैथानी, विक्रम कोठारी आदि मौजूद थे।