Home उत्तराखंड आईएएस बनने के बाद गांव पहुंचे प्रशांत का फूल मालाओं से...

आईएएस बनने के बाद गांव पहुंचे प्रशांत का फूल मालाओं से किया स्वागत

19
0

चमोलीः सिविल सर्विस परीक्षा की सफलता के बाद पहली बार अपने पैतृक पोखरी खाल बजेठा गांव पहुंचे प्रशान्त का ग्रामीणों ढोल बाजे और फूलमालाओं से किया स्वागत, चमोली जिले के पाखरी ब्लाॅक के गांव के प्रशान्त ने यूपीएससी परीक्षा में सफला प्राप्त की जिसके बाद प्रशांत को आईएएस कैडल मिला और प्रशांत प्रशिक्षण से पूर्व अपने पैतृक गांव खाल बजेठा अपने माता पिता के साथ पहुंचा, इस दौरान गांव में खुशी का माहोल था। ग्रामीणों ने प्रशांत की सफलता के बाद उनके स्वागत में ढोल दमाउं और फूल मालाओं से स्वागत किया और प्रशांत की इस सफलता पर खुशी जाहिर की।

ग्रामीणों ने कहा कि एक दूरस्थ गांव के लडके ने देश की सर्वोच्च सेवा में सफलता हासिल की है जो समस्त ग्राम वासी खाल बजेठा के साथ समस्त जनपद वासियों को गौरवान्ति करने वाली है। गांव में पहुंचने के बाद प्रशांत ने भी अपने विचार ओर अपने अनुभव साझा किये उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमान्त जिलों में पलायन और आपदा सबसे बडी समस्या है, उनका जीवन गांवों से जुडा हुआ रहा है और वे गांवों की हर समस्या से वाकिफ हैं और  इन समस्याओं के सामाधान  उनकी सेवा के लिए अहम साबित होंगे।

 

उन्होंने सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने परिवार अपने गांव सभी के आर्शीवाद से उनको सफलता मिली है। और वे हमेशा कोशिश करेंगे कि जनहित जो भी जो सकेे उसे बेहतरी से करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान समस्त ग्रामवासी खाल बजेठा मौजूद रहे।