Home उत्तराखंड सड़क पर मिले पर्स लौटाकर चमोली यातायात उपनिरीक्षक व जवान ने...

सड़क पर मिले पर्स लौटाकर चमोली यातायात उपनिरीक्षक व जवान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल।

27
0

चमोली : जरुरी दस्तावेजों से भरे पर्स के रोड पर गिरे मिलने पर फोन की सहायता से पर्स को किया सकुशल सुपुर्द, पाई भूरी-भूरी प्रशंसा
यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल मय हमराह कानि0 जोगेन्द्र के यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए सरकारी वाहन से गश्त पर थे। गश्त के दौरान इनको मैठाणा के पास महत्वपूर्ण कागजात से भरा पर्स रोड पर गिरा मिला। पर्स मे मिले कागजातों के अवलोकन करने पर पर्स किसी सरकारी कर्मचारी का मालूम हुआ जिसमें AIIMS का परिचय पत्र ,आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज थे। परिचय पत्र पर लोकेश धीमान चीफ नर्सिंग स्टाफ हरिद्वार व मोबाइल नम्बर अंकित था। उक्त व्यक्ति से मोबाइल द्वारा संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे बैग से 02 पर्स गिरे हैं व अभी हम श्रीनगर पहुँच गए जिस कारण हमारा वापस आना सम्भव नही है। दूसरे पर्स की खोज में आगे निकले तो थोड़ी दूर पर दूसरा पर्स भी प्राप्त हो गया। दूसरे पर्स का अवलोकन करने पर उसमे से अंकुश कुमार निवासी जनपद हरिद्वार बी.एस.एफ का परिचय पत्र व सेना सम्बन्धी जरुरी दस्तावेज प्राप्त हुए। दोनों के द्वारा वापस आना सम्भव न बताकर अपने गोपेश्वर चिकित्सालय में नियुक्त फार्मासिस्ट साथी रमेश कुमार का नम्बर दिया व बताया कि आप हमारे दोनों पर्स इन्हें दे दीजिएगा।
उक्त व्यक्ति को फोन पर सम्पर्क किया गया और पर्स मिले होने की सूचना दी गई, महत्वपूर्ण कागजात से भरे पर्सों को सकुशल सुपुर्द किया गया। चमोली पुलिस की यह तत्परता व विश्वनीयता देख यात्रियों को बहुत खुशी हुई जि पर उन्होंने फ़ोन के माध्यम से पुलिस का धन्यवाद