Home उत्तराखंड हरबर्टपुर में आग से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

हरबर्टपुर में आग से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

11
0

विकासनगर। क्षेत्र के हरबर्टपुर स्थित रामबाग, वार्ड संख्या-05 की मीना जैन वाली गली में शनिवार को एक घर में आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर विकासनगर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्यवाही की।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर एक कमरे के अंदर महिला का शव बुरी तरह जली हुई अवस्था में मिला। मृतका की पहचान घर के स्वामी संजय सिंह राणा द्वारा उनकी पत्नी सुरेशो देवी उर्फ वंदना राणा (उम्र लगभग 51 वर्ष) के रूप में की गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है।

प्रारंभिक जांच में महिला की मौत आग लगने से जलने के कारण प्रतीत हो रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।