Home एक नज़र में कूड़ा डंपिंग जॉन बनाये जाने पर सिमलसेण की महिलाओं ने जताया आक्रोश

कूड़ा डंपिंग जॉन बनाये जाने पर सिमलसेण की महिलाओं ने जताया आक्रोश

21
0

चमोली: नगर पंचायत थराली द्वारा कूड़ा डंपिंग जॉन निर्माण हेतु पेट्रोल पंप के पास जगह चयनित की गई जिसको लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू करने से पहले ही पेट्रोल पंप के आसपास सिमलसेंड की महिलाओं ने कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने का जमकर विरोध किया सिंबल सेंड की महिलाएं नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और उन्होंने कूड़ा डंपिंग जॉन बनाए जाने का विरोध किया महिलाओं का कहना है कि पूरे नगर पंचायत का कूड़ा जब उनके आवासीय भवनों के सामने फेंका जाएगा इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा उन्हें आने-जाने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा उन्होंने चेतावनी दिखी है अगर नगर पंचायत अपने इस निर्णय को नहीं बदलता है तो वह इससे भी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे वहीं नगर पंचायत प्रबंधन का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा सिमालखेड़ की महिलाओं की बात सुनते हुए इसमें प्रशासन से वार्ता करके आगे का निर्णय लिया जाएगा