Home एक नज़र में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये 108 कैम्प ने तैयारियां...

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये 108 कैम्प ने तैयारियां की शुरु

28
0
108 में तैनाती कर्मचारियों को प्रशिक्षण देती मास्टर ट्रेनर।
108 में तैनाती कर्मचारियों को प्रशिक्षण देती मास्टर ट्रेनर।

गोपेश्वर। कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए 108 कैम्प की ओर से जिले में तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इन दिनों 108 की ओर से जिले में तैनाती 108 कर्मचारियों को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान प्राथमिकतौर पर दिये जाने वाले उपचार की जानकारी दी जा रही है।
108 कैम्प की मास्टर ट्रैनर कनदरप्पा रावत ने बताया कि चिकित्सकों की ओर से कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जताई गई है। ऐेसे 108 कैम्प की ओर से संक्रमित बच्चों को चिकित्सालय लाने और इस दौरान बच्चों को दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार के विषय में जानकारी दी जा रही है। अभी तक जिले में पीएससी चमोली और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।