Home राजनीति जोशीमठ प्रधान संगठन ने किया सरकार का बुद्धि शुद्धि यज्ञ

जोशीमठ प्रधान संगठन ने किया सरकार का बुद्धि शुद्धि यज्ञ

33
0

12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधान संगठन में विकासखंड जोशीमठ में सरकार का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया

चमोली जिले में पिछले 1 सप्ताह से सभी विकास खंडों पर ग्राम प्रधान संगठन अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और तालाबंदी कर रहा है प्रधान संगठन की ओर से अनूप नेगी का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार की इस समय वेतन पंद्रह सौ से 10,000 किए जाने वृत्त के पैसों की अन्य खर्च न किए जाने और 15 वे वित्त में कटौती को लेकर 12 सूत्री मांगे रखी गई थी लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई प्रधान संगठनों की मांग पर नहीं की गई जिसके चलते प्रधान संगठन पिछले 1 सप्ताह से चमोली के सभी नौ विकास खंडों में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं बुधवार को प्रधान संगठन जोशीमठ द्वारा सरकार का बुद्धि शुद्धि यज्ञ करते हुए यह उम्मीद की गई है कि सरकार को सद्बुद्धि आएगी और प्रधानों द्वारा जो मांग रखी गई है उस पर कार्यवाही होगी ,जिसमे प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी, दिगंबर बिष्ट,हीरा सिंह,सुनीता जोशी,अम्मा देवी,देवेश्वरी देवी,सरिता देवी,लक्ष्मी देवी,भरत बुटोला,विनोद पँवार,विनोद नेगी, जानकी प्रसाद वैष्णव ,गोविंद लाल,विनोद नेगी ,शकुंतला पंवार, किशोर कन्याल जी आदि मौजूद रहे