Home उत्तराखंड यूक्रेन से सकुशल अपने घर पहुँची चमोली की योगिता

यूक्रेन से सकुशल अपने घर पहुँची चमोली की योगिता

38
0

देहरादून: रूस यूक्रेन युद्ध के बाद चमोली के चार लोग यूक्रेन में अन्य भारतीयों के साथ फस गए थे वीरवार को चमोली जिले के मजोठी गांव की योगिता सकुशल अपने वतन लौट कर अपने परिजनों से मिली परिजनों ने सरकार का आभार जताया

रूस यूक्रेन के युद्ध के हालातो से चमोली के मजोठी गांव की योगिता सकुशल अपने साथियों के साथ वतन लौट पहुंच गयी है । वह गुरुवार भारत लौटी़ । योगिता देहरादून स्थित अपने परिवार के बीच आकर राहत , सकून महसूस कर रही है । युद्ध के भयंकर माहौल से घिरे यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की छात्रा योगिता के घर पहुंचने पर परिजनों ने खुशी जताई है । योगिता के पिता ने फोन से बातचीत में कहा हमारा परिवार बेटी के सकुशल भारत पहुंचने पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी , भारत सरकार , उत्तराख़ड सरकार का आभार प्रकट करता है ।
यूक्रेन से घर लौटी योगिता ने घर लौट कर हिमालय न्यूज टुडे से फोन से बातचीत मे़ कहा युद्ध के इस माहौल में यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित भारत के दूतावास ने किसी प्रकार की कोई सहायता वहां फंसे छात्रों की नही़ं की । छात्र अपने साहस और संसाधनों से कभी कई किमी पैदल चल कर तो कभी बस के जरिये पोलेंड पहुंचे । अलबत्ता यह सुकून की बात रही कि पोलेंड स्थित भारत के दूतावास ने यूक्रेन से आ रहे सभी छात्रों के रहने , भोजन और वतन वापसी में जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया