Home उत्तराखंड कार ने महिला को रौंदा, महिला की मौके पर मौत

कार ने महिला को रौंदा, महिला की मौके पर मौत

36
0

बद्रीनाथ: बद्रीनाथ में उस समय एक दुर्घटना हो गई जब देर शाम एक महिला यात्री सड़क के किनारे अपनी बच्ची के साथ टहलने निकली थी कुछ सरफिरे युवकों ने कार से महिला को कुचल डाला इस दौरान महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत होगी जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे बद्रीनाथ माना तिराहा के निकट बांगड़ धर्मशाला के पास महिला अपने बच्चे के साथ चल रही थी और एक अनियंत्रित कार ने उन्हें रौंद डाला बताया जा रहा है कि कार में कुछ युवक नशे में दूत थे और कार चला रहे थे दुर्घटना मैं महिला की मौत हो गई है पुलिस के अनुसार महिला 29 वर्षीया संध्या पत्नी बृजेश कुमार बृजेश कुमार गुडगांव निवासी थी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है और कार चालक को हिरासत में ले लिया है।