Home उत्तराखंड थराली देवाल तिराहा के पास मलबा आने से मार्ग हुआ...

थराली देवाल तिराहा के पास मलबा आने से मार्ग हुआ अवरूद्ध

32
0

थरालीः लगातार हो रही बारिस के चलते कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग थराली देवाल तिराहा के पास मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौेके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
शुक्रवार की रात से जिले में लगातार मूसलाधार बारिस जारी है जिससे लोगों के सामने कई चुनौतियों खडी हो गयी है वहीं बारिस ने प्रशासन की भी परेशानियां बढा दी है। सभी जगहों पर इस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं। थराली में देवाल तिराहे पर बडे बडे बोल्डर आने से मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है ऐसे में राहगीरों को इस बारिस में मुश्किलों से गुजरना पड रहा है। वहीं प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे को हटाने के लिए संबन्धित विभाग के कर्मचारी भी मलबा हटाने की कार्यवाही में जुट गये है।।