Home उत्तराखंड बद्रीनाथ में बर्फवारी

बद्रीनाथ में बर्फवारी

22
0

बदरीनाथ हेमकुंड रुद्रनाथ समेत कई जगहो ने बर्फ की चादर
किसानों को उम्मीद कि सूखा खत्म होगा
गोपेश्वर बदरीनाथ , हेमकुंड , नन्दादेवी , रुद्रनाथ , रूपकुंड समेत चमोली की कई पहाडियों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी है । किसानों को आशा है कि यदि कुछ दिन में वर्षा और हिमपात फिर होगा तो रवि की फसलों को जीवन मिल सकता है ।
बुधवार की सांय 6 बजे से बदरीनाथ में हिमपात शुरू हुआ पहले नर नारायण और फिर बदरीनाथ पुरी में झमाझम बर्फ गिरी । हेमकुंड घांघरिया तक हिमपात हुआ । रुद्रनाथ , बेदनी बुग्याल , पनार . रूपकुंड , वाण , समेत कई जगहों पर भी हिमपात हुआ । चमोली जिले में दिसम्बर जनवरी में वर्षा न होने से रवि की फसलों के लिये किसान चिंतित है । अपर जिला कृषि अधिकारी जे भाष्कर नै बताया इस समय वर्षा की जरूरत है । हालांकि अभी सूखे वाली स्थिति नहीं है । पर खेती के लिये इस वक्त वर्षा की बहुत जरूरत है ।