Home उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत जारी शासनादेश में पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों...

अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत जारी शासनादेश में पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में भारी कटौती किए जाने के विरोध

22
0
सेवानिवृत्त राजकिय पेंशनर्स  संगठन चमोली शाखा में प्रदेश संगठन के आह्वान पर अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत जारी शासनादेश में पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में भारी कटौती किए जाने के विरोध में सूबे  के सरकार के खिलाफ गोपेश्वर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया।  उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे  के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।  उन्हें सरकार से आग्रह किया कि उत्तराखंड के अन्य नागरिकों के समान पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशन को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा पांच लाख तक के गोल्डन कार्ड बनाकर प्रदान की जाए।  साथ ही उन्होंने मांग की कि जो भी पेंशनर्स पारिवारिक पेंशनर्स असमीत चिकित्सा उपचार कराना चाहते हैं उनके सहमति प्राप्त कर ही गोल्डन कार्ड बनाए जाएं.।   रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार पर बिना उनके सहमति के पेंशन से कटौती करने का आरोप भी लगाया।  उन्हें कहा कि यदि 25 फरवरी तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वे देहरादून में भी धरना प्रदर्शन करेंगे.