Home उत्तराखंड NSUI ने 12वीं कक्षा में बैक पेपर परीक्षा उतीर्ण छात्रों को प्रवेश...

NSUI ने 12वीं कक्षा में बैक पेपर परीक्षा उतीर्ण छात्रों को प्रवेश के लिए पोर्टल खुलवाने की रखी मांग

274
0

गोपेश्वरः सीबीएसई के 12वीं बोर्ड परीक्षा के बैक रिजल्ट के परिणाम खुलने के बाद उतीर्ण हुए छात्रों के सामने महाविद्यालय में दाखिला लेना संशय का विषय बन गया। क्योंकि महाविद्यलय में सभी कक्षाओं में निश्चित अवधि के पश्चात प्रवेश हेतु पोर्टल सर्वर बंद कर दिया है। छात्रों की इस समस्या को लेकर एनएसयूआई का छात्र संगठन महाविद्यालय से मिला और ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि 12वीं कक्षा में कई छात्र-छात्राएं बैक पेपर परीक्षा के बाद उतीर्ण हो गये हैं और वे स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन प्रवेश हेतु पोर्टल बंद हो गया हैै जिसके लिए छात्र संगठन ने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए पोर्टल को प्रवेश हेतु खोला जाय ताकि हर छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रवेश मिल सके।
छात्र नेता किशन बर्त्वाल ने बताया कि छात्र हित के लिए यह निर्णय लेना अति आवश्यक है उन्होने बताया कि विद्यालय प्रबन्धन ने भी मामले मंे सकारात्मक आश्वासन दिया है उमीद है शीर्घ ही विद्यालय प्रबंधन छात्र हित में कोई फैसला लेगा और जो भी छात्र.. छात्राएं 12वीं सीबीएसई में बैक पेपर परीक्षा में उतीर्ण हुए उन्हें भी विद्यालय मे प्रवेश मिल पायेगा। इस दौरान अंजली, प्रिया, विजय, हिमानी, अंजली गडिया, महक, प्रियंका, यशोदा, मीनाक्षी, पूनम आदि मौजूद रहे।