Home उत्तराखंड डुमक गांव में मोटर मार्ग की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के...

डुमक गांव में मोटर मार्ग की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे विधायक, दिया आश्वासन

7
0

चमोलीः बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने जनपद के सबसे दूरस्थ गांव डुमक में सडक निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों से मुलाकात की, आश्वासन दिया कि वे शासन और प्रशासन से मामले में गंभीरता से वार्ता करेंगे।
शनिवार को बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला डुमक गांव में ओदोलन कर रहे ग्रामीणों के बीच पहंुचे जहंा पर ग्रामीणा विगत 16 दिनों से सडक निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनरत है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 78 वर्ष में भी वे लोग 19 से 20 किमी पैदल चलकर अपने गांव तक पहुंचते हैं, उनके सामने आज भी सुख सुविधाओं का अभाव बना रहा है, सडक न होने के चलते उन्हें बीमार बुजर्गों गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाना सबसे बडी चुनौती रहती है इस दौरान कई लोगों को समय पर इलाज न मिल पाने के असमय मौत भी हो चुकी हैं। गांव के लोग लगातार शासन और प्रशासन से सडक निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन के साथ साथ जन प्रतिनिधि भी झूठा आश्वासन देकर इतिश्री कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरन गांव में ही आंदोलन करने को मजबूर होना पड रहा है।
वहीं बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने बताया कि डुमक गांव की वास्तविक समस्या है जिसके समाधान के लिए पूर्व की सरकारों ने जनप्रतिनिधियों ने काम नहीं किया उन्होने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के साथ सभी संबन्धित अधिकारी कर्मचारियों से वार्ता कर मामले के समाधान पर कार्य करेंगे। वहीं उन्होनें कहा कि 21से 23 अगस्त तक गैरसेंण आयोजित होने वाले विधान सभा सत्र के दौरान भी डुमक गांव तक सडक पहुंचाने का मामला उठायेंगे।