Home उत्तराखंड गोपिनाथ कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षण ले रहे 5 बच्चे पुलिस परीक्षा में...

गोपिनाथ कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षण ले रहे 5 बच्चे पुलिस परीक्षा में हुए चयनित

123
0

चमोली: जनपद मुख्यालय गोपेश्वर संचालित गोपीनाथ कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षण ले रहे 5 बच्चे पुलिस कॉंसेटबल भर्ती 2022-23 में चयनित हुए।
कोचिंग सेंटर के संचालक कुलदीप तोपाल ने बताया कि कोचिंग सेंटर संसाधन विहीन ओर दूरस्थ छेत्र से आये बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर तैयारी करबाते हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर विशेषज्ञ प्रशिक्षक रखे गए है और हमेशा ही उम्मीद रहंती है कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो उनका चयन हो जाय।
2022-23 में गोपिनाथ कोचिंग सेंटर से 5 बच्चो का पुलिस में चयन होना खुशी की बात है।
चयनित बच्चो में भुवन,मुकेश दानु, विजय सिंह, आकाश बिष्ट,
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी लगातार बच्चो के भविष्य को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।