Home Uncategorized मजदूरों की सुरक्षा का निर्माणदायी संस्था रखे ख्याल

मजदूरों की सुरक्षा का निर्माणदायी संस्था रखे ख्याल

28
0

चमोलीःजनपद में मानसून अवधि के दौरान विभिन्न निर्माण कार्याे में लगे मजदूरों की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी रखी जाए। ताकि कोई दुर्घटना घटित न हो। यह निर्देश जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद के सभी कार्यदायी एवं निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिए है।
बुधवार को बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास चारधाम परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग टूटने से 2मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी औश्र 6से अधिक घायल हो गये थे। जनपद चमोली में भी विभिन्न निर्माणदायी संस्थाऐं निर्माण कार्यों में लगी है निर्माण कार्य में लगे मजबूरों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद अन्तर्गत मानसून सक्रिय है तथा समय समय पर भारी वर्षा एवं अतिवृष्टि हो रही है। जिस कारण पहाडी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाऐं अकस्मात घटित हो रही है। जनपद के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा सड़क, पुल, टनल, भवन इत्यादि जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उनमें काफी संख्या में मजदूर लगे है। ऐसे में मजदूरों की जीवन सुरक्षा नितांत आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्याे में लगे मजदूरों की सुरक्षा के लिए सभी सावधानी बरती जाए। ताकि कही भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके