Home उत्तराखंड प्रभारी मंत्री से आम जन के साथ बेरोजगारों समस्या के समाधान के...

प्रभारी मंत्री से आम जन के साथ बेरोजगारों समस्या के समाधान के लिए सौंपे ज्ञापन

31
1

चमोली जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज अपने दो दिवसीय दौरे पर गोपेश्वर पहुचे, प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की,इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापनो का पुलिंदा सौंपा और आशा जतायी है कि उनकी समस्याओं का समाधान हो पायेगा।
बुधवार को सतपाल महाराज भाजपा की जिला कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए गोपेश्वर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। बीएड प्रशिक्षितों ने की प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित के नेतृव में प्रभारी मंत्री चमोली सतपाल महाराज को रिक्त पदों भर्ती अभियान शुरू करने की मांग की है। संगठन जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर के साथ चमोली जनपद प्राथमिक विद्यालयो में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हैं। यदि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाती है तो बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुल सकते है। इस मौके पर राजेंद्र पुरोहित, बीरेंद्र कुमार, बलबीर बिष्ट, सरिता, विमला बिष्ट, रेखा रावत आदि मौजूद थे।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद चमोली ने भी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए पुरानी पेंशन योजना के बहाली की मांग की है। मोर्चें के अध्यक्ष पूरन फरस्वाण का कहना है कि नई पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारी जब सेवानिवृत्त होने लगे तो तब पता चला कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए अभिशाप है। क्योंकि इस योजना से मिलने वाली पेंशन वृद्धावस्था और किसान पेंशन सभी कम है जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का एक दिन का गुजारा होना भी सम्भव नहीं है। अब इस योजना को कर्मचारियों ने अन्यायपूर्ण व बुढ़ापे के लिए अभिशाप समझकर इसका विरोध कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पूरन सिंह फरस्वान, जिला महासचिव सतीश कुमार, जगत सिंह फरस्वान, अनीता रावत, विक्रम सिंह झिंक्वांण आदि मौजूद थे।
वहीं जिला बार संघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप कर विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से न्यायालायो में सुनवाई के लिए एक कक्ष तथा कंप्यूटर सिस्टम लगाये जाने के लिए 40 लाख रूपये की स्वीकृत करने की मांग की है। इधर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने विभिन्न विभागों में पीआरडी के माध्यम से अप्रशिक्षितों को रोजगार पर लगाये जाने का विरोध किया है। पीआरडी जवान बलवंत राणा का कहना है कि जनपद में सैकड़ों प्रशिक्षित पीआरडी जवान बेरोजगार बैठे है ओर उन्हें रोजगार देने के बजाय विभाग अन्य लोगों को तैनाती दे रहा है जो उनके साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से इसका संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को तैनाती दिए जाने की मांग की है।

Comments are closed.