चमोली: बारिश के चलते लासी सरतोली मोटर मार्ग रंगतोली के पास क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते लोगों का सफर जोखिम भरा बना हुआ है पिछले 10 वर्षों से यह स्लाइडिंग जॉन परेशानी का सबब बना हुआ, जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञान सौंपा।
बरसात का मौसम आते ही लासी सरतोली मोटर मार्ग खाव पेरा के पास बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाता है और जिसके चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही करना जोखिम भरा बना रहता है इस सड़क से लगभग 10000 लोग लाभान्वित हैं लेकिन जैसे ही बरसात के मौसम में इस सड़क के खाव पेरा रंगतोली के पास क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद होने से सभी लोग प्रभावित हो जाते हैं पूर्व में भी कई जनप्रतिनिधियों द्वारा था ओपेरा के स्थाई समाधान के लिए शासन और प्रशासन से पत्र व्यवहार कर इस समस्या से अवगत कराते आए हैं लेकिन वर्तमान समय में भी क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक गांव इस समस्या से आए दिन दो-चार होते रहते हैं एक बार फिर से क्षेत्रीय युवाओं ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और अवगत कराया कि इस जगह का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो हमेशा ही इसमें एक नासूर की तरह लोगों को परेशान करना है विपिन फर्स्वाण सुरेंद्र रावत, प्रिंस तोपाल आदि मौजूद रहे।