Home आलोचना धामी की डांट के बाद घर पहुँचाई आर्थिक सहायता

धामी की डांट के बाद घर पहुँचाई आर्थिक सहायता

51
0

देहरादून: बीते चार अक्तूबर को बरात की एक बस हरिद्वार के लालढांग से कांडा तल्ला जा रही थी कि सिमड़ी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो खाई में जा गिरी। इस बस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 लोग घायल हुए थे। मगर स्थिति यह थी कि हादसे के मृतकों के आश्रितों और घायलों को 21 दिन बाद भी किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिल सकी।जब ये मामला मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पास पहुँचा तो उन्होंने इस पर सँज्ञान लिया जिसमें प्रशासन ने तत्पर्ता दिखाते हुए पीड़ित परिजनो के घर मुआवज़ा पहुँचाया वही ज़िलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल विजय कुमार जोगडंडे का कहना है की सिमड़ी बस हादसे में शासन की ओर से पौड़ी जिले को मिली 14.60 लाख रुपये की सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि पीड़ित परिवारों को घर जाकर दी गई है। जल्द ही विवेकाधीन कोष से प्राप्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। यदि किसी पीड़ित की कोई समस्या है तो वे संबंधित उपजिलाधिकारी अथवा स्वयं उनसे मुलाकात कर सकते हैं। आर्थिक सहायता मुआवजा वितरण की वह स्वयं निगरानी कर रहा हूं।