Home उत्तराखंड शीत लहर, जमा गया पानी

शीत लहर, जमा गया पानी

24
0

जोशीमठ- नीती घाटी में इन दिनों कडाके की ठंड हो रही है। जिसके चलते घाटी मे बहने वाले झरने, नाले व पानी पूरी तरह से जम गया है। सडक के किनारे नाली पर बहने वाले पानी के साथ ही सडकों पर पानी पूरी तरह से जम गया है।
पहाडों मे इस वर्ष बर्फबारी कम हुई है तो वही ठंड का सितम जारी है। नीती घाटी में तापमान शून्य से माइनस 15 तक पहुचने पर यहां बहने वाले नाले पहाडी पर ही जम गये है। सडको पर बहने वाले पानी भी पूरी तरह से जम गया है। सूरज ढहने के बाद घाटी में कडाके की ठंड हो रही है। पानी के जमने से बर्फ की मोटी मोटी परते बनी हुई है। झरने भी पूरी तरह से जम चूके है। लेकिन इस वर्ष मौसम के साफ होने से बर्फ की उम्मीद दूर दूर तक नजर नही आ रही है