नंदादेवी सिद्ध पीठ में लोकजात विषयक बैठक आयोजित की जिसमे निर्णय लिया गया कि मलमास होने के कारण देवी भ्रमण का दिवस 17 अगस्त 2023 को निश्चित किया जाएगा साथ ही सिद्ध पीठ कुरुड़ को पाँचवे धाम घोषित करने विषयक उचित रणनीति बनाई जाएगी जिसमे समस्त विकास खण्ड के जनप्रतिनिधियों एवम सामाजिक कार्यकर्ता को बढ़ चढ़ कर आगे आना होगा एवम इस विषयक अन्य विकास खंड के माता के भक्तगण भी सहयोग करेंगे साथ ही क्षेत्रीय विधायक जी के सहयोग से इसमें उचित पहल की जाएगी एवम बलपटा में आयोजित दशोली की डोली के लोकजात में ब्यवस्थित कार्यक्रम पर चर्चा हुई तथा इसमें जो भी कमियां रही है उसका भी निदान उचित ढंग से हो इस पर भी चर्चा हुई तथा बधाण पट्टी के पुजारियों की अनुपस्थिति रहने से बधाण की डोली के कार्यक्रम पर चर्चा नही हो पाई किन्तु 17 मार्च हेतु भृमण कार्यक्रम में उनसे भी अपेक्षा की गई ताकि मेला आयोजन भी बिधिवत से हो सके बैठक में सुखबीर सिंह रौतेला अध्यक्ष मंदिर कमेटी कुरुड़ कृपाल सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट संरक्षक प्रधान लुन्तरा कलम सिंह बिष्ट प्रधान ल्वाणी गजेंद्र सिंह प्रधान रामणी सूरजसिंह पंवार क्षेत्र पंचायत लुन्तरा अनिल सिंह क्षेत्र पंचायत सुंग मठकोट भागवत सिंह बिक्रम सिंह नारंगी महिपाल सिंह पूर्व सचिव मंदिर कमेटी पंडित मंशाराम गौड़ ,दिनेश गौड़ प्रकाश गौड़ राजेन्द्र प्रसाद गौड़ अशोक गौड़ सामाजिक कार्यकर्त हीरा सिंह बिष्ट भाजपा के अध्यक्ष राकेश रावत चक्रधर पुरोहित हरेंद्र सिंह बिष्ट दयाल सिंह बिष्ट भूमियाल के पश्वा हिम्मत सिंह महर गिरीश गौड़ सुंग के उपप्रधान दर्शन सिंह समेत अन्य भक्त गण मौजूद थे कार्यकम का संचालन कृपाल सिंह ने किया तथा 17 मार्च की बैठक हेतु सभी को जिम्मेदारी दी गई कि वे अपने साथ ही अपने गांव से 2 या 3 अन्य लोगो को भी कमेटी में शामिल करने हेतु अपना दायित्व निभाएंगे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.