भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय महेंद्र भट्ट ने सात दिवसीय बंड विकास मेले के समापन कार्यक्रम में शिरकत की उनके साथ मुख्यमंत्री के समन्वयक दलबीर दानू जी भी उपस्थित रह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का मेला समिती अध्यक्ष अतुल शाह व उनकी पूरी टीम ने मेले के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बंड विकास मेल के शानदार अयोजन पर मेला समिती व समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाले मेलो में स्थानीय कलाकारों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलना चाहिए जिसे बंड मेले ने प्रयास भी किया है उसका भव्य रुप मेले में दिखाई भी दे रहा ह
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैने अपनें कार्यकाल में अपनी विधानसभा के अति दुरस्त क्षेत्रों में सड़को को पहुंचाया है जब तक प्रदेश का प्रत्येक गांव सड़क तक न जुडे तब तक वहां विकास पहुंचना आसान नहीं है उन्होंने ने सभी को आश्वस्त किया कि मेला समिती द्वारा दिया गया मांग पत्र मुख्यमंत्री को दूंगा और तुम्हे विस्वास दिलाता हू आपकी हर मांग को पूर्ण किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि प्रदेश में लाखों युवाओं के साथ छलावा करने वाले नकल सिंडीकेट को नकल विरोधी कानून लाकर जेल की सलाखों के पीछे डाला है आज पूरी पारदर्शिता से सरकारी रिक्तियां भरी जा रही है इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंदे रावत , पुर्व जिला अध्यक्ष भाजपा हरक सिंह नेगी, जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा नन्दन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता तारेंद्र थपलियाल, जिला मीडिया प्रभारी भांप राजेंद्र हटवाल,जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल, दीपा राणा, नंदिता रावत,
वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल संयोजक महिला मोर्चा चंद्रकला तिवारी, हरिबोधनी खत्री ,विकास खण्ड प्रमुख विनीता देवी, जिला उपाध्यक्ष मनोज भंडारी, मंडल अध्यक्ष विरेंद्र फरस्वान, जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी,नवीन वैष्णव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरजा पंवार, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या हटवाल, मंडल महामंत्री दीपक पंत, भाजपा युवा नेता सुमित असवाल, जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, मीना बिष्ट, शशि देवली, विनोद कनवासी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेद्र नेगी, किसान मोर्चा से विरेंद्र कठैत,भाजपा युवा नेता दिनेश नेगी आदि मौजूद रहे…
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.