चमोली: 22 नवम्बर से जनपद रुद्रप्रयाग दसज्यूला क्षेत्र बिजराकोट एव जनपद चमोली पोखरी बिकास खण्ड क्षेत्र के बडेथ,डांग,इज्जर,भन्वाडी आदि गाँवों के आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ (देवरा ) यात्रा 3 जनवरी को लोदला गांव में मौजाद व भग्तों को आर्शिवाद देने के बाद पश्चात चोपता बाजार ,क्वोलु , होते हुए 4 जनवरी को फलासी गांव में रात्री विश्राम पर रहेंगे एव 5 जनवरी को फलासी ,गांव भ्रमण एव भग्तजनों को आर्शिवाद देने के बाद फलासी गांव में ही धियाण नेहा देबी पत्नी शोरभ जगवाण के घर पर रात्री विश्राम पर रहेंगे
आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ 22 नवम्बर से प्रारम्भ हुई और 8 दिसम्बर को घर्या बन्याथ (देवरा) यात्रा पूरी करने के पश्चात रावल देवता ने अपनी यात्रा 9 दिसम्बर से पूरब से सुरु की और दसज्यूला पट्टी व सारी, सिन्द्रवाणी छिनका,कोठगी,भटवाडी,मदोल,क्वीली, तोरियाल, चोपडा, जोनला, डुगरी, गन्धारी, पाली, गडेरी,सणगू,, गडमिल,चापड,पाटी,आमडाला,कमेडा,सन,क्यार्क दरम्वाडी ,स्यूड,सतेराखाल,थलासू,दुर्गाधार,
जाखणी,चमसोडा,
लदोला आदि गांवों में द्यूका एव देवस्थान ,पंचायती चौक दिखाकर व सभी ग्रामीणों व भग्तजनों को आर्शिवाद दिया इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रावल देवता की देवरा यात्रा अपने अपने गांवों में पहुवने पर पुष्प वर्षा एव भब्य स्वागत किया गया एव भग्तजनों ने रावल देवता से अपनी अपनी मन्नतें मांगी 4 जनवरी को रावल देवता की देवरा यात्रा रात्री विश्राम पर फलासी गांव में पंचायती रात्रीवास पर रहेंगे एव 5 जनवरी को फलासी गांव भ्रमण के पश्चात फलासी गांव में ही धियाण नेहा देबी पत्नी शोरभ जगवाण के घर में रात्रीवास पर रहेगें आराध्य देव रावल देवता बन्याथ (देवरा) जत्थे के साथ पण्डित रबिन्द्र काण्डपाल,पण्डित अरुण प्रसाद खनाई,रावल देवता के पुज्यारी शिव प्रसाद मलवाल, रावल देवता कमेटी के अध्यक्ष बृजमोहन पंवार,बन्याथ( देवरा) यात्रा सयोजक सुनील पंवार , ऐरवाले भुपेन्द्र बुटोला आकाश पंवार,बिपिन राणा ,बिजय सिंह पंवार,राजेन्द्र सिंह पंवार, व्यवस्थापक धर्मेन्द्र पंवार युद्बबीर सिंह पंवार, मातबर सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष मनवर सिंह पवार मदन सिंह कठैत, राजेन्द्र सिंह कठैत,बिपिन सिंह पंवार सुनील सिंह नेगी,सूरज सिंह नेगी,उमेद सिंह पंवार ,ताजबर सिंह पंवार,बसुदेव सिंह बिष्ट,पंकज सिंह, मनीष सिंह, मोहन सिंह राणा,महिपाल सिंह पंवार राजपाल सिंह पंवार सतेन्द्र सिंह राणा, ढोल दमांऊ वादक तेजबीर लाल,सुनील लाल,आशीस लाल आदि जत्थे में समलित हैं
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.