Home उत्तराखंड मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तन व संशोधन को लेकर प्रशासन की...

मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तन व संशोधन को लेकर प्रशासन की राजनीतिक दलों के साथ कि बैठक

14
0

*चमोली : मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तन एवं संशोधन से संबंधित प्रस्तावों पर विचार विमर्श को लेकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तन हेतु तहसीलों से प्राप्त सभी 06 प्रस्तावों पर राजनीतिक दलों ने अपनी सहमति दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में समस्त मतदेय स्थलों को एक बार पुनः अच्छी तरह से भौतिक सत्यापन कर लें। अभी भी यदि किसी मतदेय स्थल का भवन जीर्ण-शीर्ण या क्षतिग्रस्त होने, विद्यालय के उच्चीकरण होने और मतदेय स्थल भवन के नाम में परिवर्तन एवं संशोधन से संबंधित कोई प्रस्ताव बाकी है, तो आज ही इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। ताकि मतदान की व्यवस्थाओं को लेकर कोई समस्या ना रहे।

उप जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि तहसील थराली से चार मतदेय स्थलों के संशोधन एवं नाम परिवर्तन संबधी प्रस्ताव मिले है। जिसमें मतदेय स्थल-69 राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैगांव का नाम विद्यालय भवन व दस्तावेओं में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैगांव अंकित होने के कारण मतदेय स्थल संख्या-69 का नाम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैगांव किए जाने, मतदेय स्थल संख्या-72 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिमली का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय असेड़ सिमली करने, मतदेय स्थल संख्या-102 रा0उ0मा0वि0 पैठाणी का भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त होने के कारण मतदेय स्थल रा0प्रा0वि0 पैठाणी में परिवर्तन करने, मतदेय स्थल संख्या-138 रा0उ0मा0वि0 कस्वीनगर का भवन जीर्ण-शीर्ण एवं भवन में दरारें पड़ने के कारण रा0क0जू0हा0 कस्वीनगर को मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव शामिल है।
 
वही तहसील कर्णप्रयाग के अंतर्गत मतदेय स्थल संख्या-39 रा0क0हा0 स्कूल नौटी का नाम राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौटी करने और मतदेय स्थल संख्या-69 राइका थिरपाक का नाम शहीद सैनिक अजय लाल राजकीय इंटर कॉलेज थिरपाक किया जाना प्रस्तावित है। जिस पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी।

बैठक में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रभारी अनूप सिंह रावत, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बजवाल, जिला अध्यक्ष देवेंद्र लाल,, सीपीआई के जिला कमेटी सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह खंतवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि उपस्थित थे।