Home उत्तराखंड चार दिन से लापता व्यक्ति, खोजबीन में जुटे परिजन

चार दिन से लापता व्यक्ति, खोजबीन में जुटे परिजन

74
0

चमोली: दशोली विकासखंड के मेड ग्राम निवासी कुंवर सिंह पिछले चार दिनों से लापता है मामले में उनके लड़के प्रमोद सिंह द्वारा राजस्व चौकी नंदप्रयाग में गुमशुदकी की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई गई उन्होंने बताया कि एक मार्च को उनके पिताजी घर से नंदप्रयाग आए और उसे दिन से अभी तक उनके घर वापसी नहीं हुई है इसके बाद परिवार कुंवर सिंह की खोजबीन के लिए अपने स्तर से अलग-अलग जगह पर गए और सभी रिश्ते नातेदारों को फोन से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया गया लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चल पाया सोमवार को राजस्व उप निरीक्षक नंदप्रयाग चौकी में अपने पिता कुमार सिंह की गुमशुदा की की रिपोर्ट दर्ज करवाई हेल की उन्होंने यह भी बताया कि नंदप्रयाग बगड़ में सीसीटीवी फुटेज में उन्हें आखरी बार देखा गया कुंवर सिंह के लापता होने से उनके परिवार की चिंता बढ़ गई है