चमोलीः बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैनात 920 मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न। विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर मंगलवार को पीजी कालेज में 511 मतदान कार्मिकों एव माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन 118 मतदान पार्टियों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सहित 39 माइक्रो ऑब्जर्वर को दो पालियों में मतदान का सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इनमें महिला बूथ के 8 महिला कार्मिक व दिव्यांग बूथ के 8 दिव्यांग कार्मिक शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान अधिकारियों को उनके कार्य व दायित्वों के साथ-साथ मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों की पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं ईवीएम के व्यवहारिक प्रशिक्षण में मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सीयू, बीयू व वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी। इस दौरान, सहायक नोडल ट्रैनिंग आनन्द सिंह, एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत, खीम सिंह कंडारी, मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.