Home उत्तराखंड आरिफ़ के दोस्त शाहिद के ख़िलाफ़ नंदानगर में तीन शिकायत..

आरिफ़ के दोस्त शाहिद के ख़िलाफ़ नंदानगर में तीन शिकायत..

16
0

नंदानगर में नाई का काम करने वाले शाहिद के ख़िलाफ़ व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से थाने में तीन अलग अलग तहरीर दी गई हैं,शिकायत पत्र में लिखा गया हैं कि नाईं का काम करने वाले शाहिद के द्वारा एक समुदाय को दो भागो में बाटने वाला वीडियो सोसल मीडिया में अपलोड किया गया हैं,साथ ही शाहिद के द्वारा व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की छवि को सोसल मीडिया के ज़रिए वीडियो अपलोड कर धूमिल किया जा रहा हैं।कहा की क्षेत्र में अब शांति बहाल हो गई हैं लेकिन इस तरह के वीडियो अपलोड करने के बाद फिर शांति भंग होने की आशंका बनी हुई हैं।उन्होंने शाहिद पर कार्यवाही की माँग की हैं।