Home उत्तराखंड बिग बैंकिंग :सुरक्षा कारणों से हेली सेवा स्थगित,

बिग बैंकिंग :सुरक्षा कारणों से हेली सेवा स्थगित,

0
0

रुद्रप्रयाग: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तराखंड में सुरक्षा कारणों से केदारनाथ_धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
सुबह केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाये संचालित की गई। जिसमें सैकड़ों यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। सरकार के फरमान आने के बाद तत्काल प्रभाव से हेली सेवा स्थगित की गई। जिससे यात्री काफी मायूस नजर आ रहा है। दूसरी ओर केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों संचालन पर भी रोक लगाई गई है। अब हेली सेवा के स्थगित होने से केदारनाथ धाम यात्रा प्रभावित होने लगी है। जिससे व्यवसायियों के चेहरो पर निराशा बनी हुई है।