जनपद चमोली में भूस्खलन के संभावित खतरे को देखते हुए कई परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि तहसील नारायणबगड़ के अंतर्गत ग्राम सिमली के देवार तोक के 12 परिवारों को भूस्खलन की आशंका को देखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के रिक्त भवन में रखा गया है। इसी प्रकार ग्राम धुलेट (राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नारायणबगड़) के प्रभावित परिवारों को राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैगांव में शिफ्ट किया गया है। साथ ही, ग्राम हंसकोटि के घट गाड़ तोक के 3 परिवारों को भूस्खलन से सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय इंटर कॉलेज के रिक्त भवन में सुरक्षित रूप से रहने की व्यवस्था की गयी है।
प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित परिवारों के खाने-पीने, रहने व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, तथा प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।