- पहाड़ी से आये मलबे से भू-घाट घन्याल मंदिर क्षतिग्रस्त, मलबे में दबी मूर्तियां
- बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही हुई ठप
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर गोविंदघाट के समीप स्थित भू-घाट घन्याल मंदिर के समीप हिल कटिंग के दौरान जेसीबी मशीन बोल्डरों की बीच दब गई है। हालांकि घटना के दौरान जेसीबी संचालन कर रहा चालाक बालबाल बच गया है। जबकि पहाड़ी की निचले हिस्से में स्थित भू-घाट घन्याल मंदिर क्षतिग्रस्त होने यहां मौजूद मूर्तियां भी मलबे में दब गई है। वहीं हाईवे पर भारी मलबा आने से यहां वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है।
चार धाम सड़क योजना के तहत इन दिनों एनएचआईडीसीएल की ओर से जोशीमठ और गोविंदघाट के मध्य हिल कटिंग कार्य किया जा रहा है। इस दौरान गुरुवार को दोपहर बाद गोंवंद घाट के समीन स्थित भू-घाट घन्यायल मंदिर के शीर्ष से हिल कटिंग कार्य के दौरान अचानक बोल्डर हाईवे पर आ गये। जिससे मौके पर काम कर रही जेसीबी बोल्डरों के बीच दब गई। गनीमत रही की जीसीब संचालित कर रहा चालक घटना में सुरक्षित बच गया है। स्थानीय निवासी अभिषेक पंवार ने बताया कि पहाड़ी से आये बोल्डरों से भू-घाट घन्याल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे यहां मंदिर में रखी मूर्तियां भी मलबे में दबी हुई हैं।