Home उत्तराखंड 1971 युद्ध के शहीदों की स्मृति में किये श्रृद्धा सुमन...

1971 युद्ध के शहीदों की स्मृति में किये श्रृद्धा सुमन व पुष्प चक्र अर्पित

35
0
पिथौरागढ़ : पुलिस द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, टी.आर.सी. उल्का देवी मंदिर के पास स्थित शहीद स्मारक स्थल में विजय दिवस मनाया गया । वर्ष 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति में श्रृद्धा सुमन व पुष्प चक्र अर्पित किये गये ।
    भारतीय सेना द्वारा वर्ष 1971 में पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने पर प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है । बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया । विजय दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय के घंटाकरण से  शहीद स्मारक स्थल तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ एवं ऐंचोली की बालिकाओं द्वारा  बैंड मार्च पास्ट निकाला गया। इसके उपरांत शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वीर नारियों, पूर्व सैनिकों,पुलिस कोरोना वारियर्स व एन.वाई.के., के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गंगोत्री बालिका व ऐंचोली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गान प्रस्तुत किए गए ।
 इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग में नियुक्त SI दीप्ति लोहनी व HCP मोहन बरदोला को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद पिथौरागढ़ में लॉकडाउन एवं अनलॉक की अवधि में किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
      जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कियह गौरवशाली जनपद है। देश की सीमा की रक्षा में पिथौरागढ़ देश में अग्रणी जिला है । 1971 की लड़ाई गौरवशाली लड़ाई रही है उसे सभी याद करते हैं उन्होंने कहा कि आज यह 50 वां विजय दिवस है।  प्रधानमंत्री का आह्वान है कि पूरे वर्ष भर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर, वीर सैनिकों के सम्मान में पूरे वर्ष भर अनेक कार्यक्रम आयोजित करें। जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण विभाग को पूरे वर्षभर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु कार्यक्रमों का निर्धारण कर विभिन्न विभागों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित करें।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि जो बलिदान इन वीर सपूतों ने देश के लिए दिया है, उसे आज भी साकार कर सकते है। हम जहाँ पर है,जिस भी सेवा में हैं बेहतर कार्य कर, समाज एवं देश हित में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य कर देश की सच्ची सेवा कर सकते है । यही उन वीर शहीदों को हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत ने सभी वीर शहीदों को याद करते कहा कि पिथौरागढ़ जिले से लगभग अधिकांश परिवार से हमारे वीर सैनिक देश की रक्षा के लिए हमेशा ही आगे रहे हैं। आज के दिन हम देश की सुरक्षा में हम इन वीर शहीदों को याद कर रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ।
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल वी बी भट्ट(से.मे.) पुलिस क्षेत्राधिकारी आर एस रौतेला,
ई.ओ. नगर पालिका मनोज दास,समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ध्रुव डोगरा,ले.कर्नल एस पी गुलेरिया, 1971 की लड़ाई की वीरांगना श्रीमती शकुंतला देवी, जयंती देवी,लछमा देवी, के.गोपाल सिंह,चंचल सिंह,सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार हीरा चंद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
 जनपद पिथौरागढ़ के लगभग 80 प्रतिशत परिवारों में प्रत्येक परिवार से 01 व्यक्ति भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा है । अत: पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद के युवाओं से अपील की जाती है कि उक्त वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर नशे की प्रवृत्ति को त्यागते हुए अपने स्वास्थ का ध्यान रखकर फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें, ताकि वक्त आने पर युद्ध की स्थित में विपक्षी देशों को करारा जवाब देने तथा देश की रक्षा करने में आपका सहयोग लिया जा सके ।  इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों से भी अपील है कि युवा पीढ़ी का उचित मार्गदर्शन कर उनको उचित राह दिखाते हुए पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई गई इस मुहिम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें ।