सीएम की घोषणा पर नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौडीकरण करने की मांग को लेकर घाट विकासखंड के बैंड तिराहे पर आन्दोलनकारियो का धरना आज 19 वे दिन भी जारी रहा।
सडक चौडीकरण की मांग को लेकर व्यापारियो और टैक्सी चालकों के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में आये दिन स्थानीय जनता का बढ़ चढ़कर समर्थन मिल रहा है।आंदोलनकारियों का कहना है कि आंदोलन के 19 दिन बीत जाने के बावजूद भी सरकार के द्वारा सडक चौडीकरण को लेकर कोई पहल नही की गई है।जिससे कि आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
आंदोलन में बैठने वालों में भागवत सिंह ग्राम प्रधान ,व्यापार संघ उपाध्यक्ष घाट राजेश सिंह,व्यापार संघ के संघटन मंत्री नंदन सिंह,पुन्यारा महादेव टैक्सी यूनियन के चालक सुरेंद्र सिंह पंवार 24 घंटे के क्रमिक अनशन में बैठे रहे।वंही समर्थन में कमलेश गौड़,प्रकाश सिंह भंडारी पूर्व महासचिव पीजी कालेज गोपेश्वर छात्र संघ घाट की अध्य्क्ष भावना बिष्ट,संचिव अर्चना बिष्ट शामिल रही।