भैंकल ताल बन रहा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
देवालः चमाली जिले में भले ही आॅली, गोेरसों जैसे विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा स्थल हो लेकिन कई ऐसे पर्यटक स्थल भी हैं जहां पर आम पर्यटक नहीं पहुंच पाता है लेकिन इन जगहों की खुबसूरती प्रक्रित के नैसर्गिक सौन्दय को चार चांद लगाते है। इन दिनों भैंकल ताल में पर्यटक पहंुच रहे हैं और यहां की सुन्दर वादियों और यहां की सुन्दरता का लुत्फ उडा रहे हैं। जिला पंचायद सदस्य कृष्णा सिंह बताते हें कि सहासिक पर्यटक की अपार संभावनांएं हैं चमोली जिले में कई ऐसे पैदल मार्ग और खुबसूरत जगह है ंजिनकों प्रचार प्रसार न मिल पाने से आज भी ये पर्यटकों की नजरों से दूर हें जिन पर काम किया जा सकता है जिससे लोगों रोजगार के अवसर मिलेंगे।









