Home उत्तराखंड भालू के खौफ के साये में दशोली ब्लाॅक के आधे दर्जन गांव

भालू के खौफ के साये में दशोली ब्लाॅक के आधे दर्जन गांव

40
0
  • नैथोली गांव में कई मवेशियों को मार डाला
  • सरतोली गांव में 4घटनाओं केा दिया अंजाम
  • मैड-ठेली गांव में एक घटना में 2मवेशियों को बनाया निवाला
  • पलेठी गांव में 1घटना में गंभीर रूप से घायल किया मवेशी को
    चमोलीः दशोली ब्लाॅक के मैड-ठेली के मेड गांव में भालू ने दो मवेशियो और पलेठी में एक मवेशी को निवाला बनाया जिससे पूरे क्षेत्र में भालू के खौफ का माहोल बना हुआ है। विगत दिनों से नैथोली, सरतोली, भोंरा बेडुला, धारकोट मैड-ठेली, पलेठी के गांवों में भालू को लेकर खौफ बना हुआ है, सरतोली गांव में भालू के हमले के चार मामले सामने आये हैं जिसमें कई मवेशियों केा भालू ने निवाला बनाया, वन विभाग की टीम सरतोली गांव पहंुची लेकिन शनिवार की रात को भालू ने मैड-ठेली ग्राम सभा के मैड गांव में कुंवर सिंह की गौशाला तोड कर दो मवेशियों को मार गिराया, वहीं रविवार दोपहर में पलेठी गांव के जशवंत लाल की एक गांय को भी गंभीर रूप में घाय किया, मैड गांव की सूचना पर पशुपाल और वन विभाग की टीम मौके पर पहंुची और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देने की बात कही साथ ग्रामीणों केा सजग रहने की भी बात कही, पशुपालन विभाग की तरह से चीफ फार्मेसिस्ट पीयूष चैहान , वन विभाग की तरह से जीतेन्द्र राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से नाराजगी भी व्यक्त की गई जिलाधिकारी और वन अधिकारी को भी ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के माध्यम से ज्ञापन भेजा ताकि इसके बाद कोई जनहानि और पशुहानि न हो इस मौके पर ग्राम प्रधान रोशन खनेडा, क्षेत्र पंचायत राहुल रावत प्रेम सिंह, रमेश सिंह, बीरेन्द्र विजय सिंह, यशवंत सिंह, जसपाल सिंह, शूर सिंह, शोभन ंिसह, संग्राम ंिसह, संतोश, सिंह, हीरा सिंह, आशीष, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।