Home उत्तराखंड 302ग्राम चरस के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफतार

302ग्राम चरस के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफतार

33
0

जोशीमठः मादक पदार्थों के खिलाप चलाये जा रहे अभियान के तहत जोशीमठ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 302 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफतार किया। जानकारी के अनुसार जोशीमठ पुलिस को चैंकिग के दौरान एक व्यक्ति से 302 ग्राम चरस मिली इस दौरान पुलिस ने अन्य जानकारी हासिल करने की कोशिश की जिले में लगातार पुलिस द्वारा इस तरह से चरस अफीम और शराब के खिलाप अभियान चलाया जा रहा है लेकिन नशे के कारोबारियों पर रोक नहीं लग रही है। । चरस पकडे जाने का यह पहला मामला नहीं कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा भी इस तरह के कई मामलों में अभियुक्त गिरफतार किये हैं लेकिन फिर भी इस तरह के लोग लगतार पुलिस की गिरफत में आने के बावजूद भी कारोबार लगातर चल रहा है। जोशीमठ थाना पुलिस की गई कार्यवाही में उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल, हनुमंत, का0 अनिल एसओजी मौजूद रहे।