Home उत्तराखंड विधायक थराली ने किया क्षेत्र भ्रमण सुनी जन समस्याएं

विधायक थराली ने किया क्षेत्र भ्रमण सुनी जन समस्याएं

20
0
क्षेत्रीय विधायक के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने की ऐनम सेंटर की मांग
थराली विधायक ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को दिया आस्वासन
गोपेश्वर: चमोली जिले के दशोली विकासखंड के ठेली, मैड़, सरतोली, धारकोट व भतिंगयाला के गांवों का भ्रमण कर थराली विधायक ने गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और तत्काल समस्याओं का संबंधित विभाग को निस्तारण के आदेश दिए।थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने ठेली-मैड़ नैथोली गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद विधायक शाह ने ग्रामीणों की एक एक बात सुनकर समस्याओं का निस्तारण करने की आस्वासन दिया। वहीं सरतोली गांव में विधायक ने भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान विनीता देवी ने गांव की समस्याओं के संबंधित ज्ञापन सौंपा।
सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने लाटू देवता मंदिर के सौंदर्यकरण, चमोली सरतोली बैरासकुंड मोटर मार्ग का विस्तारीकरण व डामरीकरण की गुणवत्ताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। गांव के राजकीय उचतर माध्यमिक विद्यालय का उच्चीकरण की मांग की है। वहीं ठेली-मैड़, नैथोली के ग्रामीणों ने ऐनम सेंटर की मांग, कुहेड मथरपाल प्रधानमंत्री सड़क योजना में ग्रामीणों का भुगतान न होना, चमोली सरतोली, भतिग्याला मोटर मार्ग का भुगतान न होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रोशन चंद्र खंनेडा, विनीता देवी , बीडीसी सदस्य राहुल रावत, नरेंद्र तोपाल, अपर्णा रावत, कुंवर सिंह कण्डेरी  मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा कमला देवी, विनोद राणा, संदिप रावत आदि मौजूद थे।
Attachments area