Home उत्तराखंड किसान सभा ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिया धरना, राष्ट्रपति को...

किसान सभा ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिया धरना, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

17
0


चमोली। चमोली जिले की किसान सभा इकाई ने किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को गोपेश्वर में धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई।
गोपेश्वर में बस स्टैण्ड पर धरना देते हुए किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भूपाल सिंह रावत ने कहा कि मोद सरकार की ओर से किसानों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है। जो किसानों के प्रति सराकर की असंवेदनशीत रवैये को स्पष्ट कर रहा है। देश के किसान पर कानूनों को जबरन लागू करना लोकतांत्रिक प्रणाली में न्यायोचित नहीं है। उन्होंने सरकार पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने और किसानों को जमीनों से बेदखल करने का षड़यंत्र करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर तीनों किसान बिलों को वापस लिये जाने, एमएसपी पर कानून बनाने, उत्तराखंड की व्यापारिक फसलों पर भी एमएसपी लागू करते हुए मंडी व्यवस्था बनाये जाने व कृषि मंडी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग उठाई है। इस मौके पर भूपाल सिंह रावत, ज्ञानेंद्र खंतवाल, बस्ती लाल, गैणु लाल, गीता बिष्ट, पुष्पा किमोठी, बद्री प्रसाद, पुरूषोतम सती आदि शामिल थे।