Home उत्तराखंड आप ने भाजपा सरकार के 4 साल को काला दिवस के रूप...

आप ने भाजपा सरकार के 4 साल को काला दिवस के रूप में मनाया

29
0

गोपेश्वर: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर काला दिवस के रूप मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोपीनाथ परीसर से मुख्याबाजर तीराहे तक काले झंडों के साथ रैली निकाली।
गुरूवार को चमोली जिले के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री कुलदीप नेगी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए कुछ भी नहीं कर सकी सरकार । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के चार साल का जवाब दो हिसाब दो और माफी मांगों भाजपा सरकार के नार लगाते हुए काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। कहा आज बेरोजगारी की दर सड़कों पर काम कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रही सरकार ने अपनी एक सूत्री मांग कर रही आंदोलनकारी व महिलाओं पर लाठीचार्ज किया। सरकार अपने विकास के कार्या को छुपाने के लिए लोगों को गुमराह कर रही है। इस मौके पर अनूप रावत, मनोज सिंह मोल्फा, चरण सिंह, अनिल जोशी, अनुराग पोखरियाल, विनोद नेगी, नरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।