Home उत्तराखंड सड़क के लिए 254किमी लंबी पद यात्रा शुरू

सड़क के लिए 254किमी लंबी पद यात्रा शुरू

28
0

नन्दप्रयाग घाट सड़क डेड लाइन की मांग कर रहे आंदोलन कारियों की मांग न माने नजाने पर आंदोलनकारियों ने घाट से देहरादून के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी है।
विकास नगर घाट को जोड़ने वाले नन्दप्रयाग घाट सड़क डेड लाइन किये जाने की मांग को लेकर छेत्र वासी पिछले 4 महीने से आंदोलन रत है । सड़क के लिए हरीश रावत त्रिवेंद्र रावत ने मुख्य मंत्री ने डेढ़ लाइन की घोषणा की थी, लेकिन दो दो मुख्यमंत्रियों की घोषणा पूरी न होने के कारण आक्रोशित जनता ने यह आंदोलन शुरू किया लेकिन कोई समाधान नही मिला, मानव श्रंखला हो या तिरंगा यात्रा किसी भी तरह का आंदोलन का सरकार और प्रशांसन पर कोई फर्क नही पड़ा , जिसके बाद रविवार को आंदोलनकारियो ने विकास नगर घाट से 254 किमी 13 पड़ाव पार करके देहरादून तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया, उनका कहना है कि उनकी 1 सूत्रीय मांग है कि नन्दप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लाइन चौड़ीकरण किया जाय , अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा इस दौरान चरण सिंह गुड्डू लाल, लक्ष्मण राणा, दीपक रतूड़ी, प्रकाश, दीपक फर्स्वाण, ग्राम प्रधान लांखी, आदि मौजूद रहे।