Home उत्तराखंड मूल निवास भुक़ानून की मांग को लेकर 1 सितम्बर को गैरसैण में...

मूल निवास भुक़ानून की मांग को लेकर 1 सितम्बर को गैरसैण में होगी महारैली

16
0

चमोली:मूल निवास भुक़ानून को लेकर विभिन्न संगठनों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक गोष्टी आयोजित की।
गोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने कहा कि आज जल जंगल के लिए वन विभाग के नियम कानूनों को लेकर एक संशोधन किए जाने की जरूरत है, विस्थापन के लिये नीति बनाई जानी अति आवश्यक है।
वही संघर्ष समिति के सरंक्षक मोहित डिमरी ने बताया कि उत्तराखण्ड की सरकारों में किसी ने भी मूल विषय पर काम नही किया, राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल ओर केवल अपने स्वार्थ साधे लेकिन आज जल जंगल जमीन से हम लोग अपने अधिकार खोते जा रहे हैं, 1 सितम्बर को गैरसैण में मूल निवास भू कानून लेकर महारैली का आयोजन का प्रस्ताव है।
जिसमे 5 से 7 हजार लोग शामिल होंगे। इस दौरान गोविंद सजवाण, पंकज पुरोहित विनोद रावत कुंवर सिंह भंड़ारी, हार्दिक रावत, तेजवीर कंडेरी, संदीप संदीप झींकवान योगेंद्र बर्तवाल आदि मौजूद रहे