Home उत्तराखंड चमोली के समीप आग लगने से , पुलिस ने पार्किंग करवाई खाली

चमोली के समीप आग लगने से , पुलिस ने पार्किंग करवाई खाली

32
0

गोपेश्वर ।
लगातार जल रहे जंगल वन विभाग व पुलिस के लिए चुनौती बन चुके है। चमोली बदरीनाथ हाईवे पर स्थीत चमोली बाजार के चाड़े का काफि बड़ा हिस्सा आग की भेट चढ़ चुका है। कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो चुकी हैं।
सोमवार को चमोली बाजार के समीप लगी आग से चमोली पार्किंग में पत्थर गिर रहे है। जिससे थानाध्यक्ष कुलदीप रावत ने पार्किंग में खडे वाहनों को अन्या स्थान पर खडें करने के निर्देश दिए है। थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा चमोली बाजार के समीप आग लगा दी गई है। जिससे आग पार्किंग स्थल के उपर पहुंच चुकी है। चटटानी भाग होने से आग को बुझाया नहीं जा सकता है। जिससे चटटान से पत्थर निचे पार्किंग स्थल पर गिर रहे है।
जिलाधिकारी स्वाति। भदौरिया ओर एसपी चमोली यशवंत चौहान ने मौके का निरीक्षण किया।