Home उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आन्दोन जारी

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आन्दोन जारी

34
0

चमोली: मानदेय 18000 दिये जानेे की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन जारी है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि

जहां कोरोना से महामारी में उन्होंने सरकार के निर्देशों का पालन किया। वहीं सरकार की ओर सेे उनकी न्यायोचित मांगों को अनदेखा कर उनका मनोबल तोड़ने का काम कियााा जा रहा है। ऐसे में अब विपक्ष की ओर सेे भी आंगनवाड़ी कार्य्यकर्ताओं के आंदोलन को समर्थन दिया जाने लगाा है। गुरुवार को जोशीमठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को अपना समर्थन दिया।

बता दें चमोली जिले में 8 अक्तूबर से आंगबाडी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन जिला मुख्यालय सहित ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन कर 18 हजार मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई न होने के चलते आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंदोलन जारी है। ऐेस में अब संगठन को विपक्षी दलों का समर्थन भी मिलने लगा है। इसी क्रम में वीरवार को जोशीमठ में धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया है। पार्टी के प्रदेश कमेटी सदस्य कमल रतूड़ी और नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार का कहना है कि जहां दिनों-दिन देश में महंगाई में वृद्धि हो रही है। वहीं सरकार की ओर से गांवों और जनता के बीच कार्य कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांग की अनदेखी करना न्यायोचित नहीं है। सरकार को कार्यकत्रियों की मांग को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उर्गम लक्ष्मण बुटोला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश भंडारी, विक्रम भुजवांण, दीपक रावत, संतोष साह, जयदीप मेहता आदि मौजूद थे।