Home उत्तराखंड एबीवीपी का जिला छात्रा सम्मेलन, राज्य मंत्री पुष्पा पासवान ने किया शुभारम्भ

एबीवीपी का जिला छात्रा सम्मेलन, राज्य मंत्री पुष्पा पासवान ने किया शुभारम्भ

34
0

: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला पंचायय सभागर में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभराम्भ राज्य मंत्री पुष्पा पासवान ने किया, इस दौरान वर्तमान में छात्राओं की शिक्षा , स्वस्थ्य, भविष्य , को लेकर चर्चा की गई।

जिलामुख्यालय गोपेश्वर के जिलापंचायत सभागार मे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला छात्रा सम्मेलन मे
दीपिका रावत नगर सह म़त्री जीवन का असल प्रारंभ ही छात्र जीवन से होता है
यही वह समय है जब जीवन का असल लक्ष्य निर्धारित होता है ।
और महान व्यक्तियो के अनुसरण व अनुकरण से हम आगे बढ सकते है ।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे की आवश्यकता क्यो पडी इसके मूल मे जाने की आवश्यकता है
….
अनिशा रावत की कविता ने
*कभी ना पूछना भाव कहा से लाती हू*
कविताके माध्यम से आज समाज मे महिलाओ बलिकाओ पर हो अत्याचार पर अपनी भावनाएं व्यक्त की
डा रंजू बिष्ट
महिला शिक्षित कराते है तो पूरे परिवार समाज यहा तक की पूरी पीढी को शिक्षित करता है
मां ही जो की महिला भी है वो ही सबसे पहले शिक्षा देती है
पूर्व मे भारत मे बहुत सी विदुषी महिलाये हुयी है .
बहुत सी कुप्रथाये दूर हुयी.

वही राज्य महिला आयोग उपाद्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा कि समाज मे महिलाओं की भूमिका अहम है, इसके लिए छात्र जीवन ही इसका आधार है छात्राओं को समाज मे आ रहे बदलाव ओर समाज के हर छेत्र में महिलाओं की भागीदारी के बारे में बताया, महिलाएं किसी भी छेत्र में कम नही है, बालिकाये कठीन परिस्थितियों मे अपने को दृढसंकल्पित बनाये रखे महिलाओ की दुर्दशा के लिये केवल पुरूषो को दोष देना ठीक नही है कही ना ही भेद भाव मे महिलाओ का भी भूमिका है मां भी भोजन और पोषण मे बालिकाओ बालको मे भेद करती है यहा तक की माता खुद भूखी रह कर भी बच्चों को भोजन कराती है यो भी खुद के साथ भेद भाव कर रही है : बालिकाये कठीन परिस्थितियों मे अपने को दृढसंकल्पित बनाये रखे महिलाओ की दुर्दशा के लिये केवल पुरूषो को दोष देना ठीक नही है कही ना ही भेद भाव मे महिलाओ का भी भूमिका है मां भी भोजन और पोषण मे बालिकाओ बालको मे भेद करती है यहा तक की माता खुद भूखी रह कर भी बच्चों को भोजन कराती है यो भी खुद के साथ भेद भाव कर रही है ..
कार्यक्रम में चेन सिंह ,अमित ठाकुर ,

अर्जुन नेगी अमित मिश्रा,