Home उत्तराखंड राष्ट्रीय कृमि दिवस की तैयारी को लेकर प्रशासन ने की बैठक

राष्ट्रीय कृमि दिवस की तैयारी को लेकर प्रशासन ने की बैठक

26
0

चमोली : अपर जिला अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स कीे बैठक ली। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि 17 अप्रैल 2023 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपने समीप के आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल का सेवन अवश्य कराएं ।
जिले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 17 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जिला चमोली के समस्त 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों ,शासकीय, निजी स्कूलों, शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलायी जाएगी। तथा छूटे हुए बच्चों को 20 अप्रैल 2023 को सेवन कराई जाएगी। इसके तहत जिले में कुल 1357 सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों 205 निजी प्राइवेट स्कूलों, 5 केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय समेत 1078 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले कुल 110776 बच्चों को शामिल किया जाएगा।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, निजी विद्यालय के शिक्षक समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे