Home उत्तराखंड तपोवन में मिला एक और शव

तपोवन में मिला एक और शव

22
0

(चमोली) 7फरवरी की त्रासदी के वर्ष बाद भी तपोवन स्थित एनटीपीसी टनल में शवों के मिलने का सिलसिला जारी सोमवार को टनल से एक शव मिला है। अभी तक टनल में लापता हुए 205 लोगों में से 137 लोगों के शव बरामद हो गये हैं, जबकि आपदा में लापता 70 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

बीते वर्ष सात फरवरी को ऋषिगंगा नदी में हिम स्खलन के बाद आयी बाढ से एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाढ़ परियोजना में कार्य कर रहे 205 मजदूर और कर्मचारी बाढ़ के इस सैलाब में लापता हो गए थे। जिसके बाद से यहां वर्तमान तक शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को किमाणा गांव निवासी रोहित भंडारी पुत्र डबल सिंह भंडारी का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई है। रोहित अपने माता पिता की इकलौती संतान थी, वह एनटीपीसी की सहायक कम्पनी ऋत्विक में कार्य करता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।