Home Uncategorized बाबा केदारधाम के खुले कपाट

बाबा केदारधाम के खुले कपाट

19
1

बाबा केदारनाथ के कपाट खुले, कपाट खुलने के मौके पर रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, जिलाधिकारी मनुज गोयल, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीड़ी सिंह रहे मौजूद। मेष लग्न में खोले गए बाबा केदार के कपाट, सबसे पहले जिलाधिकारी के हाथों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की हुई पूजा। मंदिर को 11 कुंतल फूलों से सजाया गया है। सुबह तड़के तीन बजे मंदिर में विशेष पूजा अर्चना शुरू हुई। मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य औपचारिकता पूरी की। इसके बाद 5 बजे बाबा के कपाट खोल दिए गए। मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के संगम पर स्थित केदारनाथ में इस बार भी कपाटोद्घाटन समारोह सूक्ष्म रूप से आयोजित किया गया। कोरोना महामारी के कारण यात्रा पर रोक लगी है।

Comments are closed.